पूर्णिया, अक्टूबर 6 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता।रूपेश्वरी ओपी क्षेत्र के लतराहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-7 बंगठी में 64 वर्षीय धुम्मा टुड्डू की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी दो नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के संबंध में मृतक की पुत्री लीला देवी के फर्द बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपियों में विश्वनाथ टुड्डू, मनोज टुड्डू, ललिता टुड्डू और मनीषा देवी के नाम शामिल हैं। लीला देवी ने अपने बयान में बताया था कि कलभट पर गोबर और घास रखने को लेकर विवाद हुआ, जिसके दौरान सभी ने मिलकर उनके पिता पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से धुम्मा टुड्डू की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा कोठी थानाध्...