नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिवाली से पहले दिल्ली की मशहूर घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ मिठाइयों का स्वाद लिया, बल्कि खुद मिठाई बनाने का हुनर भी आजमाया। इस दौरान दुकान के मालिक सुशांत जैन ने मजाक में उनकी शादी की बात भी छेड़ दी और शादी की मिठाइयों का ऑर्डर पक्का करने की इच्छा जताई। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपने इस खास दौरे का वीडियो भी शेयर किया है।जब राहुल गांधी ने बनाई मिठाई राहुल गांधी ने घंटेवाला की सैकड़ों साल पुरानी विरासत को करीब से देखा और इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी इस अनोखी मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा, "पुरानी दिल्ली की घंटेवाला मिठाई की दुकान पर मैंने इमरती और बेसन के लड्डू बनाए। इस ऐतिहासि...