नई दिल्ली, जुलाई 12 -- एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच लड़ाइयां देखने को मिली थीं। एक एपिसोड में रणविजय को दोनों के बीच लड़ाई को शांत करवाना पड़ा था। एल्विश यादव ने प्रिंस संग लड़ाई को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि वो है थोड़ा ऐसा कि किसी भी बात पर चिढ़ जाता है। लड़ाई में पर्सनल हो जाता है।प्रिंस संग लड़ाई पर बोले एल्विश यादव फैजल शेख से खास बातचीत में एल्विश यादव ने एमटीवी रोडीज के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि क्यों वो प्रिंस के साथ बॉन्ड नहीं कर पाए। एल्विश यादव ने कहा, "मैं ये नहीं बोलूंगा कि मुझे कोई पसंद नहीं। ऐसा होता है कि वाइब मैच नहीं होती है, विचार नहीं मिलते हैं, मैं थोड़ा मजाकिया टाइम आदमी हूं, मैं दिल पर चीजों को नहीं लगाता हूं।"एल्विश बोले- प्रिंस पर्सनल हो जाता है अपनी बात को आगे बढ़ाते...