नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में एएसआई राजेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब नौ बजे की है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मृतक दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग में तैनात था। फिलहाल वह अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय सिंघल के पीएसओ के रूप में कार्यरत थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एएसआई कंधे पर बैग लटकाए कोर्ट परिसर में प्रवेश करते हैं। इसके बाद वे अपने एक साथी से हाथ मिलाते हैं और एस्केलेटर की ओर बढ़ते हैं। कुछ कदम आगे बढ़ने पर वह अचानक जमीन पर गिर जाते हैं। तुरंत उनके साथी मदद के लिए दौड़े और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, एएसआई राजेश कुमार मूलरूप से मध्य प्रदेश के निवासी थे। वह नरेला में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे।...