दिल्ली, अगस्त 14 -- गायनेकोमैस्टिया से पीड़ित लड़कों के शरीर में ना केवल लड़कियों जैसे स्तन दिखने लगते हैं बल्कि इसके चलते उन्हें कई तरह की सामाजिक और मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है.विशेषज्ञों की मानें तो इसका सफल इलाज किया जा सकता है.12वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र रोहित (बदला हुआ नाम) अपने माता-पिता के साथ प्लास्टिक सर्जन के पास पहुंचा.उसकी परेशानी यह थी कि उसके स्तन शरीर में उभरे हुए से नजर आते थे और इसकी वजह से वह अपने दोस्तों के बीच शर्म महसूस करता था.रोहित के डॉक्टर से गुजारिश थी कि वह उसके स्तन की सर्जरी कर इसे ठीक कर दें.हालांकि उसके अभिभावक इस उम्र में सर्जरी करवाने के लिए तैयार नहीं थे.इसके बाद रोहित की काउंसलिंग की गई और कुछ समय बाद दोबारा इसके लिए डॉक्टर के पास आने की सलाह दी गई.इसी तरह 28 वर्षीय अली (बदला हुआ नाम) केजीएमयू...