हाथरस, अक्टूबर 11 -- मुरसान। कस्बा मुरसान क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुरसान क्षेत्र के गांव के रहने वाले एक युवक ने बताया घटना 8 अक्टूबर की रात्रि करीव 10 बजे की है। युवक अपने प्लाट पर सो रहा था तथा उसके बच्चे घर पर सो रहे थे। तभी गांव का ही रहने वाला एक युवक रात में किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया। गांव में से ही एक युवक ने किशोरी के पिता को सूचना दी कि उसकी बेटी को गांव का ही रहने वाला एक युवक अपने अन्य साथियों की मदद से स्कूटी पर बिठाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित की तैयारी के आधार पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...