बगहा, जून 11 -- मधुबनी,एक प्रतिनिधी। धनहा थाना पुलिस ने सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश के अलग अलग गांव से दो महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तीनों पर लड़की का अपहरण कर बेचने का आरोप है। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अन्तर्गत अहिरौली गांव निवासी मिथिलेश राम, बरवापट्टी थाना निवासी मलरी देवी एवं ठकरहा गांव निवासी आरती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तीनों पर धनहा थाना में एफआईआर दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, तीनों पर आरोप है कि वंशीटोला गांव निवासी एक लड़की को साजिश के तहत अपहरण कर बेच दिया था। बाद में लड़की को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तीनों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...