हाथरस, जनवरी 23 -- कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला वाला पट्टी में एक नाबालिग पर कमेंट का विरोध करने पर मारपीट कर दी गई। एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट करने के साथ साथ पथराव कर दिया। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी को माहौल को गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह नामजदों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एक पक्ष का आरोप है कि उनके परिवार की एक लड़की जब कहीं जा रही थी, तब कुछ युवकों ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसका विरोध करने पर कुछ लोग हमलावर हो गए और उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में जयप्रकाश और उनके बेटे गिरधर गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वही आरोप है कि ईट पत्थरों से पथराव कर दिया गया। जिससे समूचे क्षेत...