हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के अनवपुर चौक पर शनिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे अजीबों-गरीब दृष्य देखने को मिला। कुछ लोगों के द्वारा अनवरपुर चौक पर एक कार को घेरकर शीशा तोड़ा जा रहा था। हंगामा होने की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौके से एक युवक एवं एक युवती को भीड़ से निकाला और थाने पर लेकर जाकर दोनों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक और युवती के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर प्रखंड के एक युवक एवं युवती को रामाशीष चौक पर युवती के परिवार वालों ने एक कार में बैठे देख लिया। कार का पीछा करते-करते अनवरपुर चौक के पास युवती के परिजनों ने कार को घेर लिया और हंगामा करने लगा। वहीं रास्ते से गुजर रही नगर थाने की पुलिस...