पाकुड़, जून 2 -- पाकुड़। प्रतिनिधि लड़की अपहरण मामले के एक आरोपी को मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मालपहाड़ी ओपी थाना में आरोपी भगन मरांडी के खिलाफ कांड संख 156/25 के तहत एक जून को पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस केस दर्ज करते हुए आरोपी भगन मरांडी को सुंदरापहाड़ी गांव में छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इधर मामले को लेकर ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के बयान पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...