लंदन, अक्टूबर 2 -- उत्तर इंग्लैंड के रॉचडेल शहर में भयानक यौन शोषण कांड ने एक बार फिर हिलाकर रख दिया है। एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी मूल के सरगना और उसके छह साथियों को दो नाबालिग लड़कियों को "सेक्स गुलाम" की तरह इस्तेमाल करने, उन्हें प्रलोभित करने और बार-बार बलात्कार करने के अपराधों के लिए लंबी-लंबी सजाएं सुनाई गई हैं। मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई में सरगना मोहम्मद जाहिद को 35 वर्ष की कठोर कारावास की सजा दी गई, जबकि अन्य सदस्यों को 12 से 29 वर्ष तक की सजाएं मिलीं। यह मामला ब्रिटेन के कुख्यात "ग्रूमिंग गैंग" कांडों की एक कड़ी है, जो दशकों से कमजोर लड़कियों को निशाना बनाने के लिए बदनाम है।अपराध की भयावह कहानी अदालत को सुनाई गई गवाहियों के अनुसार, यह गिरोह 2000 के दशक के मध्य में सक्रिय था। पीड़ित लड़कियां उस समय मात्र 13 वर्ष क...