पटना, जनवरी 22 -- पटना में नीट छात्रा से दरिंदगी और फिर उसकी मौत की घटना ने सबको सन्न कर दिया है। छात्रा जहानाबाद की रहने वाली थी लिहाजा पुलिस की जांच पटना से लेकर जहानाबाद तक चल रही है। इस बीच अब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार के गर्ल्स हॉस्टलों में रहने वाली लड़कियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। पप्पू यादव ने हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों से अपील की है कि वो डरे नहीं और हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत संपर्क करें। पप्पू यादव ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'पटना व बिहार के सभी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली बेटियों के लिए एक विनम्र और अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना। यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी, असहजता, भय या शोषण का सामना करना पड़ रहा हो, या आपको शैक्षणिक एवं आर्थिक सहायता की आवश्यकता हो, तो बिना कि...