गाजियाबाद, मई 28 -- गाजियाबाद के लोनी से ब्लैकमेलिंग के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परवेश बिहार कॉलोनी के युवक ने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका और उसके दो दोस्तों द्वारा ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली है। युवक ने तीन पेज के सुसाइड नोट में इंसाफ की मांग करते हुए लिखा, 'लड़कियां बहुत बचा लीं, अब अपने बेटों को संभालों।' आनन-फानन में घरवाले युवक को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परवेश विहार कालोनी में 24 वर्षीय पवन कुमार अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। उनके पिता राकेश खेकड़ा जिला बागपत स्थित एक फैक्ट्री में ढलाई का काम करते है। उन्होंने बताया कि बेटा पवन दिल्ली में लोन दिलाने वाली कंपनी में काम करता था। मंगलवार रात बेटा पवन मकान ...