सहरसा, सितम्बर 14 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। पटोरी पंचायत के वार्ड नं. 4 से भगाई गई नाबालिक लडकी लगभग एक सप्ताह बाद भी अबतक बरामद नहीं हो पाई है। पीडित पिता ने बिहरा थाना पुलिस से अपनी नाबालिक पुत्री की सकुशल बरामदगी की मांग की है। पीडित पिता के आवेदन के आलोक में बिहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीडित घरवाले अबतक लडकी बरामदगी नहीं होने से चिंतित और परेशान हैं। घरवाले बिहरा पुलिस से अपनी नाबालिक पुत्री की सकुशल बरामदगी की मांग की है। मालूम हो कि पटोरी गांव से एक नाबालिक लडकी को मोहल्ले के ही नीतीश राम सहित अन्य लोगों द्वारा बहला फुसलाकर भगा लिया गया है। बिहरा थाना पुलिस द्वारा जल्द ही लडकी बरामदगी की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...