कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- विद्युत उपकेंद्र कमालपुर के कछुआ फीडर स्थित अटसरॉय गांव में लटक रहे विद्युत तारों से हादसे की आशंका है। लोगों ने उपकेंद्र के जेई से तारों को ठीक कराने के लिए कई बार मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसे लेकर स्थानीय लोगों में महकमे के जिम्मेदारों के प्रति खासी नाराजगी है। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में कुछ जगहों पर जर्जर विद्युत तार लटके हुए हैं। यह कभी भी टूटकर गिर सकते हैं। इससे बड़ा हादसा हो सकता है। गांव के असलम, आदिल आदि लोगों का आरोप है कि उनके घर के पास जर्जर विद्युत तार लटक रहा है। इन विद्युत तारों से कई बार घर में करंट भी उतर चुका है। शिकायत के बाद भी विभाग के जिम्मेदार समस्या का निदान नहीं करा रहे हैं। मकानों की छतों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन भी खतरा बनी हुई है।...