मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर। कुशवाहा नगर स्थित गंगा-जमुना गली में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मोहल्ले के बाबा शर्मा के मकान के सामने से गुजर रहे बिजली के केबिल अचानक ढीले होकर नीचे लटक गए। इनमें से कुछ तार कटे भी हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। गली के लोगों का कहना है कि यह केबिल उनके दरवाजे से इतने नीचे आ गए हैं कि घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को बाहर आने-जाने में खतरा बना हुआ है। लोग मजबूरी में झुककर अपने घरों में आ-जा रहे हैं। स्थानीय निवासी बाबा शर्मा ने बताया कि यह कोई नई समस्या नहीं है। कई महीनों से बिजली के केबिल ढीले हो चुके हैं लेकिन अब यह एकदम दरवाजे के नीचे आ गया है। अगर कोई बच्चा या राहगीर छू ले, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं जिला पंचायत मार्ग पर सुबह 11 बजे के क...