गया, जुलाई 15 -- परैया प्रखंड में लगातार लचर बिजली आपूर्ति से नाराज ग्रामीणों और व्यवसायियों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। लोगों ने स्वतः ही बाजार बंद कर दिया और परैया स्थित पावर सबस्टेशन पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से बिजली की आपूर्ति अनियमित और बार-बार बाधित हो रही है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से दुकानों का संचालन संभव नहीं हो पा रहा, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, किसानों ने कहा कि सिंचाई बाधित होने से खेती-किसानी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस दौरान मौके पर पहुंचे कनीय अभियंता राजीव कुमार रंजन ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए बताया कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सबस्टेशन पर अत...