गिरडीह, जून 10 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी और गावां प्रखंड में पिछले कई महीनों से लचर बिजली व्यवस्था से परेशान तिसरी के ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्र मोहन शर्मा और विद्युत सहायक अभियंता प्रदीप कुमार राय को कोदाईबांक स्थित अपने आवास में बुलाकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि तिसरी, गावां और राजधनवार में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। क्षेत्र की जनता लचर बिजली व्यवस्था से खासा परेशान है। इसलिए बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का काम करें। उन्होंने गावां के गद्दर में बनाए गए पावर ग्रिड को जल्द चालू कराने की बात कही। मरांडी ने कहा कि कई सालों पहले गद्दर पावर ग्रिड बनकर तैयार है। लेकिन अभी तक गद्दर पावर ग्रिड को ...