गिरडीह, अक्टूबर 5 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर बाजार सहित आसपास के इलाके में इन दिनों बिजली की स्थिति बेहद खराब है। 24 घंटे में 8 से 10 घंटे भी बिजली लोगों को नहीं मिल रही है। इससे लोगों में आक्रोश है। बिजली की इस लचर व्यवस्था को लेकर जहां सोशल मीडिया में एमपी-एमएलए की आलोचना की जा रही है वहीं भाकपा माले के घटक दल इंनौस ने बिजली की लचर आपूर्ति के खिलाफ शनिवार शाम में बगोदरडीह स्थित बिजली पावर सब स्टेशन में तालाबंदी कर दी है। साथ ही गेट पर ही धरना के शक्ल में बैठकर विरोध - प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान एमपी-एमएलए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कहा गया कि बिजली की बदहाल स्थिति जन प्रतिनिधियों की निकम्मेपन का प्रतीक है। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे इंनौस नेता संदीप जायसवाल ने कहा कि इलाके की बिजली व्यवस्था इन दिनों चौपट हो गई है। बिजली का घं...