सिमडेगा, दिसम्बर 31 -- बानो, प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी के निर्देश पर थाना के लचरागढ़ बाजार टांड़ में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। वहीं पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया। सर्किल इंस्पेक्टर एडुएल गेस्टेन बागे एवं कोलेबिरा थाना प्रभारी हर्ष कुमार साह, लचरागढ़ टीओपी प्रभारी एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान स्थायी एवं अस्थायी दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क तक लगाए गए दुकानों और सामान को हटाया गया। पुलिस पदाधिकारियों ने दुकानदारों को अपनी दुकानें निर्धारित स्थान तक ही सीमित रखने का निर्देश दिया। दुबारा अतिक्रमण किए जाने पर कानून सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सर्किल इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण के कारण वाहन पार्किंग की समस्या उत्पन्न होती ह...