बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- बीहट। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-कृषि भवन में शनिवार को 7वीं लघु सिंचाई तथा जलनिकाय गणना एवं अगहनी फसल कटनी किसान रजिस्ट्रेशन की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अनुरंजन कुमार ने की। बैठक में कुल 79 राजस्व ग्राम में 29 राजस्व ग्राम में लघु सिंचाई कार्य शून्य रहने, किसान रजिस्ट्रेशन 3700 लक्ष्य के विरू द्ध मात्र दो सौ होने तथा भदई एवं अगहनी फसल कटनी रिपोर्ट अविलंब जमा करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया। 20 दिसंबर तक सभी लंबित कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीएओ आयुष सिंह, प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...