बक्सर, दिसम्बर 26 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिप्र। शहर के चीनी मिल कलेक्ट्रेट के समीप स्थित खनन कार्यालय परिसर में आगामी 29 दिसंबर को के-लाइसेंस प्राप्त करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, जिले में बालू, गिट्टी (स्टोन चिप्स) व अन्य लघु खनिजों के खरीद-बिक्री से जुड़े सभी छोटे व्यवसायियों व व्यापारियों को विधिसम्मत व पारदर्शी व्यवस्था से जोड़ने के उद्देश्य से उक्त शिविर लगेगा। खनन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बिना के-लाइसेंस के लघु खनिजों जैसे की बालू व गिट्टी आदि की खरीद-बिक्री अवैध है। उन्होंने सभी संबंधित व्यवसायियों से अपील किया है कि वे नियमानुसार के-लाइसेंस के लिए आवेदन कर अपने व्यवसाय को वैध रूप से संचालित करें। इसे लिए आवेदकों के पास जीएसटी प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, शपथ पत्र, जमीन या यार्ड का फोट...