मुंगेर, जून 7 -- ह. खड़गपुर । प्रखंड के कौड़िया और मुड़ेरी पंचायतों की महिलाओं ने की है। महिलाओं की यह मांग पिछले 50 दिनों से सरकार की पहल पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किया जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम में उठी। यहां महिलाओं ने पेयजल संकट, जल-जमाव, स्वच्छता, खड़गपुर अस्पताल में महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा और पंचायत में कोल्ड स्टोरेज बनाने की भी मांग की। उक्त दोनों पंचायतों में संवाद कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं की महत्वपूर्ण रूप से भागीदारी रही। वहीं, तारापुर प्रखंड के धोबई पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भी महिलाओं ने खुलकर अपनी बातें रखीं और समाज तथा प्रशासन से बदलाव की उम्मीद जताई। यहां महिलाओं के द्वारा पंचायत में शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने, पशु चिकित्सक की नियुक्ति करने, सिलाई-कढ़ाई प्रशि...