कौशाम्बी, जून 12 -- चरवा थाना क्षेत्र में बाइक लेकर बदमाश फरार हो गए। नोहरी का पूरा गांव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र मुंशीलाल ने बताया कि मंगलवार सुबह उसका एक रिश्तेदार विलासपुर गांव निवासी चंद्रशेखर पुत्र राजकुमार कहीं जाने के लिए बाइक मांग कर उससे ले गया था। शाम के समय वह बाइक से शाहीपर मजरा शेखपुर रसूलपुर जा रहा था। इसी दौरान गुंगवा का बाग स्थित एक मैरिज हॉल के समीप चाबी लगी बाइक खड़ी कर वह लघुशंका करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...