नई दिल्ली, जनवरी 7 -- नई दिल्ली, व. सं.। दिल्ली से पर्यटकों को लेकर राजस्थान जाने वाले टूरिस्ट वाहनों के ऊपर सामान रखने के लिए लगाए गए करियर पर राजस्थान ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने इनके चालान कर रही है। इस पर दिल्ली के टूरिस्ट वाहन संचालकों में नाराजगी है। उन्होंने बुधवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर राजस्थान में की जा रही इस तरह की कार्रवाई पर रोक की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...