छपरा, जनवरी 14 -- गैस सिलेंडर को रजाई में छिपाकर छपरा जंक्शन से समस्तीपुर ले जाने की योजना बना रहा था ट्रेन और स्टेशन परिसर में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना गंभीर अपराध की श्रेणी छपरा, हमारे संवाददाता । जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और मुस्तैदी से एक बड़ी संभावित दुर्घटना टल गई। बैगेज स्कैनर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल लालबचन प्रसाद कनौजिया यात्रियों के सामान की जांच मशीन के द्वारा कर रहे थे । जांच के दौरान एक यात्री के सामान से अवैध रूप से ले जाये जा रहे एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किया गया। गैस सिलेंडर के साथ पकड़ा गया व्यक्ति मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के वैसाढ़ गांव का सुभाष कुमार बताया जाता है। इस संबंध में रेलवे अधिनियम की धारा 164 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि सिले...