भागलपुर, सितम्बर 26 -- भागलपुर । पूजा को लेकर इन दिनों भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ काफी संख्या में पहुंच रही है। लेकिन सुरक्षा को लेकर माकूल व्यवस्था नहीं है। पिछले कई माह के स्टेशन से प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के लिए लगाए गए , स्केनर खराब है। इस मामले को लेकर आरपीएफ के अधिकारियों की तरफ से कोई ध्यान नहीं दी जा रही है। स्टेशन पर आने वाले यात्री बिना किसी जांच के ही स्टेशन पर प्रवेश कर रहे हैं। हालांकि मुख्य गेट पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती तो रहती है। लेकिन वे सिर्फ मोबाइल में ही व्यस्त रहते है। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि एक लगेज स्केनर खराब है। इसे ठीक करवाने के लिए विभाग से पत्राचार की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...