बिहारशरीफ, जनवरी 20 -- लगान वसूली में सुस्ती व लापरवाही पर नपेंगे कर्मचारी ऑफिस में नहीं, पंचायत में जाकर करें वसूली, रोज दें रिपोर्ट डीएम ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये कई निर्देश शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम शेखर आनंद ने लगान वसूली की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी सीओ और राजस्व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि ऑफिस में बैठने के बजाय प्रतिदिन क्षेत्र में जाएं और वसूली में तेजी लाएं। डीएम ने दो टूक कहा कि कम वसूली करने वाले और काम में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी। बैठक में बताया गया कि जिले में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के कुल 1,10,719 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 70,974 का निष्पादन कर दिया गया है। फिलहाल जिले में कुल आवेदनों...