नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- घरेलू शेयर बाजारों में नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत सकारात्मक रही। मंगलवार को एक घंटे के 'विशेष मुहूर्त' कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। यह लगातार आठवां मौका है, जब मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजारों में बढ़त दर्ज की गई। विशर्ष मुहूर्त सत्र का आयोजन मंगलवार दोपहर पौने दो बजे से पौने तीन तक किया गया। इस दौरान सेंसेक्स 62.97 अंक या 0.07 प्रतिशत चढ़कर 84,426.34 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 84,665.44 अंक के उच्चस्तर तक गया और 84,286.40 अंक के निचले स्तर तक आया। निफ्टी 25.45 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,868.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 25 शेयर गिरावट के साथ जबकि 24 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एक शेयर अपरिवर्तित रहा।इनके लिए शुभ रही मुहूर्त ट्रेडिंग सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियो...