नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- म्यूजिक लवर्स के लिए देसी ब्रांड ट्रूक ने आज भारतीय बाजार में नए Resonance X ईयरबड्स को लॉन्च किया है। यह एक ओपन-वियर साउंड (OWS) डिवाइस है, जिसे खासतौर से बेहतरीन कंफर्ट और पूरे दिन इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया Resonance X, ग्लॉसी, प्रीमियम लुक, कॉम्पैक्ट साइज और शानदार साउंड परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बीनेशन है, जो भारतीय OWS कैटेगरी में एक नया डिजाइन बेंचमार्क सेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ कुल 70 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है।कीमत और कहां से खरीदें Resonance X OWS ईयरबड्स भारत में 12 दिसंबर से Amazon और Flipkart पर 1,699 रुपये में मिलेगा। हालांकि, ग्राहक आज ही इस प्रोडक्ट को Truke.in से स्पेशल लॉन्च डे कीमत में खरीद सक...