नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- स्मॉलकैप कंपनी कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर मंगलवार को 2 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ BSE में 93.05 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार 58 दिन से तूफानी तेजी है। कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर लगातार 58वें दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। डायवर्सिफाइड टेक्नोलॉजी कंपनी कोलैब प्लेटफॉर्म्स ने हाल में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स फर्म इंडियावनऑनलाइन को खरीदने की घोषणा की है। कोलैब प्लेटफॉर्म्स ने कहा है कि उसने इंडियावनऑनलाइन में 51 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक नॉन-बाइडिंग टर्म शीट पर दस्तखत किए हैं। एक साल में 545% उछल गए हैं कंपनी के शेयरकोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर पिछले एक साल में 545 पर्सेंट चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप...