नई दिल्ली, अगस्त 18 -- Multibagger stock: कोलाब प्लेटफॉर्म्स (Colab Platforms) के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज 43वां कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। लेकिन इसके बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव 100 रुपये से कम ही है। बता दें, आज कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 69.21 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा है यह सस्ता IPO, ग्रे मार्केट अभी दिखा रहा है 27% का फायदा2 महीने में 169% चढ़ा स्टॉक कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों का भाव 17 जून को 25.68 रुपये के लेवल पर था। आज स्टॉक 69.21 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी महज 2 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 169 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 76.18 रुपये और...