घाटशिला, सितम्बर 27 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के राजलाबांध पंचायत अंतर्गत आने वाला जागधा गांव इन दिनों कीचड़ भरे सड़क पर चलने को मजबूर है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सड़कें पूरी तरह से कीचड़ और गंदे पानी से भर गई हैं। जिसके कारण ग्रामीणों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव वालों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि समस्या जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पैदा हुई है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी और थोड़ी सी हल्की बारिश में भी पानी सड़क पर जमा हो जाता है जिससे सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है और वह कीचड़मय हो गई है।गांव के लोगों का आरोप है कि वे इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं और उन...