नई दिल्ली, जनवरी 20 -- PhysicsWallah Share Price: एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज मंगलवार को 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 52 वीक लो लेवल पर आ गया है। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब फिजिक्स वाला के शेयरों की कीमतों में बिखराब दर्ज किया गया है। इस दौरान अलख पाण्डेय की अगुवाई वाली कंपनी का शेयर 14 प्रतिशत टूट चुका है। बीएसई में आज एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला का शेयर 121.60 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 8 प्रतिशत की गिरावट के बाद 122 रुपये के स्तर पर आ गया। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल है। यह भी पढ़ें- Jio ने IPO को लेकर बढ़ाया एक और कदम, इन 2 दिग्गज बैंकर्स मिली बड़ी जिम्मेदारी44 लाख शेयरों की हुई खरीद और बिक...