सिमडेगा, सितम्बर 16 -- सिमडेगा, हिंदुस्तान टीम। जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में दिन भर जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। लगातार बारिश के कारण गांव-शहर के खेत खलिहान में हर तरफ पानी भर गया। सडकों और गलियों में हर तरफ ही पानी नजर आ रहा है। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जगह जगह जल जमाव हो गया है। जल जमाव होने से आने जाने वाले लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। इधर लगातार बारिश से टमाटर, को नुकसान होने का अनुमान किसानों ने जताया है। जबकि बारिश से धान, बदाम, पेचकी आदि फसलों को काफी फायदा होगा। 24 घंटे में हुआ 22 एमएम बारिश कृषि विभाग के द्वारा बताया गया कि सोमवार को पिछले सिर्फ 24 घंटे में ही 22 ए...