जामताड़ा, जुलाई 7 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। मानसून का असर पूरी तरह से दिखने लगा है। एक पखवाड़े से जामताड़ा में लगातार बारिश हो रही है। बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण नीचे के खेतों में अच्छा खासा पानी का जमाव हो गया है। जिससे धान की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है। इसकी वजह से किसानों की चिंता और परेशानी बढ़ गई है। लगातार हो रही बारिश ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। खेतों में पानी भरने से धान के बिचड़े गलने का डर है, और बुवाई में भी देरी हो रही है। इससे फसल उत्पादन पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है। बारिश के कारण खेतों की जुताई और तैयारी का काम बाधित हो गया है। कई जगहों पर जलजमाव के कारण ट्रैक्टर चलाना भी मुश्किल हो गया है। बुवाई में देरी होने से फसल उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा। यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो बिचड़े समय पर तैयार नहीं...