चतरा, जुलाई 7 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला में 15 जून से लगातार बारिश हो रही है। लगातार वर्षा होने से किसानो के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है। किसान अत्याधिक वर्षा के कारण मक्का, अरहर का बोआई तो नहीं कर पा रहे है, परंतु धान की खेती के लिए धान का बिचड़ा के लिए खेतो में धान डाल चुके है। एवं खेतो की जुताई कर धान रोपनी के लिए खेत को तैयार करने में जुट गये है। धान का बिचड़ा जैसे ही तैयार हो जायेगा वैसी ही खेतो में धनरोपनी शुरू कर दिया जायेगा। विगत तीन वर्षो से बारिश के अभाव में खरीफ फसल का उत्पादन नहीं हो पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...