दुमका, अक्टूबर 27 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के किसानों का पका हुए धान फसल नष्ट हो जाने से वह काफी चिंतित हैं। किसानों ने बताया कि इस साल बहियार और बाद खेत के अलावे वैसे जमीन पर भी बड़े पैमाने पर धान की खेती की गई है जो पानी की अभाव में कई सालों से बंजर बनकर पड़ी हुई थी। लेकिन बिगत दिनों में लगातार हुई बारिश और आंधी तूफान के बजह से पका हुआ फसल नष्ट हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि खेती के समय पर्याप्त मात्रा में बारिश होने से अपनी आखिरी पूंजी लगाकर बड़ी शिद्दत से खेती किया था, की अच्छी तरह से परिजनों का भरण पोषण हो सके लेकिन पके हुए धान फसल बिगत दिनों आई आंधी तूफान के चपेट में आने से खेतों में गिर गया और लगातार हुई बारिश की पानी खेतो से निकासी नही होने से धान के साथ बिचाली भी पूरी तरह से फसल नष्ट हो गई है। क्या कहते हैं पीड़ित ...