पूर्णिया, अक्टूबर 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।लगातार हो रही वर्षा से जलालगढ़ बाजार के कई हिस्सों में पानी का जमाव हो गया है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बाजार के जिन इलाकों में वर्षों पहले नाला बनाया गया था, वहां अब लोगों द्वारा नाला बंद कर देने से जल निकासी पूरी तरह ठप हो गई है। बाजार क्षेत्र में जगह-जगह पानी भर जाने से राहगीरों, दुकानदारों और वाहन चालकों को रोजाना दिक्कत हो रही है। खासकर महिलाओं और छोटे बच्चों को फिसलन भरी सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है। जलालगढ़ रेलवे गुमटी से लेकर दक्षिण घटवार टोला तक कई घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है। ओवरब्रिज के पूर्वी हिस्से में टेंपो स्टैंड के पास स्थिति और भी खराब है। यहां यात्रियों को टेंपो तक पहुंचने के लिए घुटने भर पानी में उतरना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना ...