प्रयागराज, जून 6 -- आईजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही पर 16 लेखपालों के बाद कई अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। अधिशासी अभियंता विद्युत और एसडीएम फूलपुर का फीडबैक बेहद खराब है। अफसरों की अनदेखी के कारण ही प्रयागराज प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर खड़ा है। आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण के लिए लगातार निर्देश दिया जा रहा है। इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। मई महीने की बात की जाए तो एक से 31 मई के बीच अधिशासी अभियंता विद्युत के पास कुल 427 मामले आए, जिसमें से उन्होंने 280 पर संतोषजनक फीडबैक नहीं दिए। अधिशासी अभियंता जल निगम के पास इस अवधि में कुल 37 मामले आए, जिसमें से 27 मामलों में उत्तर ठीक नहीं थे, पीडीडीआरडीए के 34 में से 23 मामले ऐसे रहे, जिस पर बेहद खराब फीडबैक आया। वहीं तहसील स्तर की बात की जाए तो पूरे मई में एसडीएम फूलपुर ने 468 ...