नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- लगातार भ्रम फैला रहा है विपक्ष, मोदी सरकार ने मजदूर व गांव दोनों को और सशक्त किया हैं- शिवराज सिंह-------------------- -कांग्रेस का शोर सिर्फ राजनीतिक है, कांग्रेस के पास न नीयत थी न नीति ----------------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस का शोर सिर्फ राजनीतिक है। कांग्रेस के पास न नीयत थी न नीति। यह वही कांग्रेस है, जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए महात्मा गांधी का नाम जोड़ा, जिसने समय-समय पर मनरेगा का बजट कम किया, जिसने मजदूरी फ्रीज की और आज कांग्रेसी घड़ियाली आंसू बहा रहे है। चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने मांग-आधारित रोजगार को कम नहीं, बल्कि और मजबूत किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रामीण रोजगार, ग्राम पंचायत के अधिकार और मज...