हापुड़, सितम्बर 3 -- नगर में चार दिनों से लगातार पड़ रही बारिश ने सड़कों पर जलभराव कर दिया है। जिससे राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेहतर जल निकासी नहीं होने के चलते सड़कों पर जलभराव हो जाता है। नगर के गांधी बाजार, रेलवे रोड, खटिकान, शिवाजी नगर, साकेत, जवाहर बाजार समेत पूरे नगर की सड़कों पर मंगलवार की रात को हुई दो घंटे की बारिश में जलभराव हो गया। वहीं कोतवाली परिसर में भी नाले का गंदा पानी घुस गया। जिससे कोतवाली में आने वाले फरियादियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान वहां खड़े वाहन भी डूब गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि बेहतर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते सड़कों पर जलभराव हो जाता है। लगातार बारिश होने के चलते बाजारों में ग्राहकों की भीड़ भी नहीं है। जिससे छोटे दुकानदार मायूस हो रहे है ...