सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- सीतामढ़ी। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहाँ मौसम को ठंडा और सुहाना बना दिया है, वहीं शहरवासियों के लिए यह बरसात बड़ी मुसीबत लेकर आई है। बारिश का पानी सड़कों पर जमने से अधिकांश मोहल्लों में स्थिति नारकीय हो चुकी है। मुख्य सड़कों और गलियों पर जलजमाव से आवागमन बाधित हो गया है। लोग कामकाज के लिए घर से निकलने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को हो रही है, जिन्हें कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। खासकर अधिकांश मोहल्लों में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण स्थलों पर स्थिति नारकीय बनी हुयी है। आधे-अधूरे निर्माण से पानी व कीचड़ के बीच फिसलन बढ़ गयी है। सड़क का लेवल उंचा-निचा रहने के साथ फिसलन के बीच लोग ढ़ंग से पैदल भी नहीं चल पा रहे ...