गाज़ियाबाद, सितम्बर 3 -- गाजियाबाद। शहर में पिछले दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से महामाया स्टेडियम में भी पानी भर गया है।इसकी वजह से खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हो रहा है। मैदान में पानी भर जाने से बुधवार को खिलाड़ी स्टेडियम अभ्यास करने के लिए नहीं पहुंचे। महामाया स्टेडियम में कई खेलों में खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए आते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से महामाया स्टेडियम में भी खेल गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। महामाया स्टेडियम जो आमतौर पर खिलाड़ियों की चहल-पहल से गुलजार रहता है, बुधवार को सुना रहा। मैदान में पानी भर जाने के कारण ना तो खिलाड़ी अभ्यास के लिए पहुंचे ना ही प्रशिक्षण दिया जा सका। बारिश के चलते स्टेडियम में बने क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के मैदान में कई जगह पानी भर गया। वहीं एथलीट खिलाड़ियों के लिए बने मिट्टी...