लातेहार, जुलाई 11 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खेतों में पानी भर जाने के कारण मक्का और बादाम की बुवाई अब तक शुरू नहीं हो सकी है। जिससे किसानों में भारी निराशा व्याप्त है। प्रखंड के अधिकांश किसान कृषि पर ही निर्भर हैं। यहां मक्का और बादाम प्रमुख फसलें मानी जाती हैं, जिनकी बुवाई का यही उपयुक्त समय होता है। लेकिन मौसम की मार के कारण किसान खेत में बीज डालने तक की स्थिति में नहीं हैं। किसानों का कहना है कि वे रोज मौसम खुलने की प्रतीक्षा करते हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने खेती-किसानी का सारा कार्यक्रम बिगाड़ दिया है। यदि कुछ ही दिनों में मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो इस साल की खेती पर गंभीर असर पड़ेगा, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।...