सुपौल, जून 6 -- रतनपुर, निज संवाददाता बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर थाना क्षेत्र एवं राघोपुर प्रखंड के परमानंदपुर, बाईसी, करजाइन, बौराहा, हरिरहा, मोतीपुर पंचायत में बीते तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण मूंग व पाट की फसल खेत में ही बर्बाद हो गई। वहीं आम और लीची की फसल भी इस वर्ष बर्बाद हो गई है। इससे किसानों के आय का स्रोत पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। किसानों ने सरकार से फसल क्षति का आकलन करते हुए क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है। इनमें रतनपुर थाना क्षेत्र के किसान संतोष कुमार, मनीष कुमार, तपेश कुमार, सुरेंद्र पासवान, राघोपुर प्रखंड के कृत नारायण मेहता, बसंत कुमार सिंह, श्याम सुंदर मश्रि, अशोक झा, विकास चंद्र मश्रि आदि शामिल हैं। उन लोगों ने जिलाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी से फसल क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। ...