बगहा, अक्टूबर 5 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में बीती रात से हो रहे मूसलाधार बारिश व तेज हवा के फलस्वरूप जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं बारिश के साथ हवा बहने के कारण केला, धान व गन्ना की फसल ढ़ह गई है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं खेतों में तैयार मुंगफली की फसल भी खेत में पानी जमने के कारण खराब हो रही है। किसानों की माने तो वैसे ही इस वर्ष केला का कीमत औसत से काफी कम है। वही उसके ढह जाने के कारण अब कोई खरीदार भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं गन्ना फसल ढह जाने के कारण नुकसान के ज्यादा चांस है। कारण कि फसल ढह जाने के कारण उनके वजन में तो प्रभाव पड़ता है। वहीं धान के दाने भीगने के कारण जमने लगते है। बता दे कि शुक्रवार की रात से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश व तेज हवा के कारण मौसम में भी काफी परिवर्तन ह...