पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पीलीभीत। सोमवार को तीन अलग-अलग गांवों में हुए हादसों ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी। मामले की जानकारी राजस्व कर्मियों को दी गई है। पहली घटना सिरसा सरदाह गांव की है। यहां धर्मवीर का खपरैलनुमा मकान बारिश की मार झेल नहीं सका और भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे के समय परिवार के लोग घर से बाहर थे। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दूसरी घटना मरौरी गांव की है। यहां सुंदरी देवी का खपरैलनुमा घर बारिश में धराशायी हो गया। सुंदरी देवी अपने पति की मौत के बाद मजदूरी कर किसी तरह बेटी गंगोत्री (14) के साथ जीवनयापन कर रही हैं। हादसे के वक्त मां-बेटी घर के अंदर थीं पर मकान गिरते ही दोनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद परिवार के पास सिर छुपाने तक का ठिकाना नहीं बचा है। तीसरी घटना महुआ गांव में हुई। यहां ग्रामीण यशपाल का कच्चा ...