मोतिहारी, सितम्बर 12 -- सिकरहना। पिछले तीन दिनों से ढाका में हो रही बारिश से जगह जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी है। बारिश से ढाका व्यापार मंडल परिसर में जलजमाव के कारण पूरा पानी भरा हुआ है। व्यापार मंडल के समीप पूर्व से बने नाला डेड हो जाने के कारण पानी के निकासी कोलेकर जेसीबी से व्यापार मंडल के चहारदीवारी के बगल से उड़ाही कर दिया गया है, जिसके कारण पूरा पानी व्यापार मंडल परिसर में ही जमा हो जा रहा है। व्यापार मंडल में ही सहकारिता विभाग का कार्यालय है लेकिन पूरे परिसर में पानी भरा होने के कारण कार्यालय में अधिकारी, कर्मी, पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक को जाने में परेशानी हो रही है। बारिश से ढाका घोड़ासहन रोड में चैनपुर ढाका ब्रह्मस्थान के समीप मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया है, जहां से ढाका नगर परिषद द्वारा सेक्शन मशीन से पानी निकाला जा रहा है। यही...