धनबाद, अगस्त 24 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से जीटी रोड की स्थिति भी बदतर हो गई है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिसमें वर्षाका पानी भरने से खतरनाक हो गए। इन गढ्ढों में गिरकर कई दो पहिया वाहन चालक घायल हो चुके हैं। गोविंदपुर बाजार में सुभाष चौक पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ऊपर बाजार में शंभू प्रसाद भगत के घर के पास की पुलिया लंबे समय से जाम है। इससे पानी पार नहीं हो पाता है। विभिन्न घरों और दुकानों में पानी घुस जाता है। बारिश से जीटी रोड का सर्विस लेन भी विभिन्न स्थानों पर कट गया है और पानी बहाव के कारण टूट भी गया है। भितिया, रतनपुर समेत अधिकांश अंडरपास में लाइट का कोई प्रबंध नहीं है और सभी अंडरपास में जलजमाव रहता है। दूसरी ओर विलेज रोड समेत विभिन्न मोड़ पर एप्रोच सड़क को जीटी रोड से सही तरीके से नहीं जोड़ा गया है। इससे व...